Wednesday, April 4, 2018

श्री विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ की आवश्यक सभा

श्री विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ की  आवश्यक सभा उपाध्यक्ष स0 बलविन्द्र सिंह के प्रतिष्ठान पर हुई। सभा में लिये गये निर्णय के अनुसार गतवर्षों की भॉति जनपद स्तर पर विश्वकर्मा समाज के उन सभी     मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किय जायेगा जिन छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2017 में हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया है।
संघ के महामंत्री नरेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि सभी पा़त्र छात्र-छात्राऐं अपनी अंक तालिका की छायाप्रति के पीछे अपना डाक का पता व मो0 नंबर लिख कर एवं दो पासपोर्ट साईज की नवीनतम फोटो व आधार कार्ड की फोटो स्टेट सेवा संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के पास 25 अक्टूबर 2017 तक अवश्य जमा करा दें। अलंकरण समारोह 05 नवम्बर 2017 को दीपक पैलेस, रूडकी रोड पर होगा। सभा मेें संगठन को मजबूत करने पर भी बल दिया गया। सभा का संचालन नरेश कुमार विश्वकर्मा ने एवं अध्यक्षता कालूराम धीमान ने की।  सभा में अध्यक्ष मा0 निर्मल सिंह धीमान, स0 बलविन्द्र सिंह, बिजेन्द्र      धीमान स0 सुलक्खन सिंह नामधरी, राधेश्याम विश्वकर्मा, ओमदत्त आर्य, सेवाराम धीमान नरेन्द्र कुुमार श्रंगी, रविदत्त धीमान, हरविन्द्र सिंह, ओमप्रकाश धीमान डा0 अमन सिंह, देवीचन्द धीमान सतीश धीमान प्रमोद धीमान राजेश धीमान सत्यव्रत आर्य, देवीचन्द धीमान आत्माराम धीमान मा0 महेन्द्र धीमान शिवशर्मा,     जनार्धन विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

   भवदीय
नरेश कुमार विश्वकर्मा
      महासचिव

No comments:

Post a Comment